राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कानून को करना चाहिए अपना काम : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने आज कहा कि अगर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कोई कार्रवाई करती है तो व्यक्तिगत रुप से लोगों को ध्यान में नहीं रखते हुए कानून को अपना काम करना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि आप सरकार द्वारा राष्ट्रमंडल घोटाले में शीला दीक्षित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 2:37 AM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने आज कहा कि अगर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कोई कार्रवाई करती है तो व्यक्तिगत रुप से लोगों को ध्यान में नहीं रखते हुए कानून को अपना काम करना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि आप सरकार द्वारा राष्ट्रमंडल घोटाले में शीला दीक्षित के खिलाफ जांच कराने पर, क्या कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखेगी, गांधी ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह ध्यान दिये बगैर कि व्यक्ति कौन है, अगर भ्रष्टाचार का कोई मामला है तो कानून को अपना काम करना चाहिए. यह मेरी धारणा है.’’

आप के काम करने के तौर तरीकों से जुड़े सवालों पर गांधी ने कहा कि उन्हें इस पार्टी के बारे में यह बात पसंद आई कि लोग उनकी व्यवस्था में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे और उनके बीच भिन्नता यह है कि हमारे पास ढांचा है. हम प्रक्रियाएं विकसित करते हैं. यह मैं वहां ज्यादा नहीं देखा.

राहुल ने याद किया कि उन्होंने आप के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके पास ऐसी कुछ बातें हैं जिनसे कांग्रेस सीख ले सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह महसूस किया कि हम उनसे यह सीख सकते हैं कि वे खास तरीके से लोगों तक पहुंच बनाते हैं जो अच्छी बात है. कुछ ऐसी चीजें हैं जो मुझे नहीं लगता कि हमें उनसे लेनी चाहिए.’’गांधी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस की वास्तविक शक्ति संगठन की गहराई है और ‘‘आप चीजें बिगाड़कर बदलाव नहीं ला सकते.’’

Next Article

Exit mobile version