मुंबई-गोवा हाइवे हादसा: बचाव अभियान का पहला चरण समाप्त, दो शव मिले
मुंबई:महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई-गोवा हाईवे पुल भारी बरसात की वजह से बीती रात टूटकर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का अस्सी फीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों तफर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है जिसे प्रशासन […]
मुंबई:महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई-गोवा हाईवे पुल भारी बरसात की वजह से बीती रात टूटकर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का अस्सी फीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों तफर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है जिसे प्रशासन की ओर से हटाने का काम जारी है.
एनडीआरएफ ने जानकारी दी कि दुर्घटना में 36 सवारियों और 4 स्टाफ के लोगों के साथ दो बसें लापता हैं.रायगढ़ के कलेक्टर ने बताया कि मुंबई-गोवा पुल दुर्घटना में अभी तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं.उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान का एक चरण पूरा हो चुका है. सर्वेक्षण के बाद अगर पुल को सही हालत में नहीं पाया गया तो उचित कदम उठाए जाएंगे.
रायगढ़ एएसपी संजय पाटिल ने बताया कि 2 बसें लापता हैं, जिनमें करीब 22 लोग सवार थे. वहीं आइसीजी ने गायब वाहनों के लिए चेतक हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चालू किया है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फडणवीस ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित पुल के ढहने की घटना के बारे में मैंने रायगढ के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की है. बचाव कार्य और तात्कालिक उपायों के लिए प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.’
उन्होंने बताया, ‘‘वहां दो समानांतर पुल थे. इनमें से एक पुल नया था जबकि दूसरा अंग्रेजों के जमाना का था. पुराना वाला पुल गिरा है.’ उन्होंने कहा कि पुल पर पडने वाला भारी दबाव पुल गिरने की मुख्य वजह लग रहा है. यह दबाव महाबलेश्वर में भारी बारिश के कारण सावित्री नदी में आई बाढ के कारण है. फडणवीस ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, ‘‘राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. प्रशासन नए पुल की मजबूती और क्षमता का आकलन कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हताहत हुए लोगों के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है.’
बताया जा रहा है कि सावित्री नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में यात्रियों से भरी 2 बसों के साथ 2 चार पहिया गाड़ियां भी लापता है. दोनों बसों में करीब 22 यात्री सवार थे.
एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. भारी बारिश और पुल के पास जलभराव की वजह से राहत-बचाव कार्य में बाधा आ रही है. यह हादसा मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ. यहां पर दो समानांतर पुल थे, एक नया पुल और एक पुराना. खबर है कि पुराना वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.