गुजरात : कौन होगा सीएम, आज हो सकता है एलान

अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के पद छोड़ने की घोषणा के बाद इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इसका निर्णय आज होनेवाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाना है, लेकिन आंनदीबेन के उत्तराधिकारी के रूप में जो नाम सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 8:30 AM

अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के पद छोड़ने की घोषणा के बाद इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इसका निर्णय आज होनेवाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाना है, लेकिन आंनदीबेन के उत्तराधिकारी के रूप में जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें कैबिनेट में दूसरे स्थान के नेता और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल, राज्य भाजपा के अध्यक्ष विजय रूपानी, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, विधानसभा अध्यक्ष गणपत वसावा और प्रदेश पार्टी महासचिव भीखूभाई दलसाणिया शामिल हैं.

इनमें से नितिन पटेल और विजय रूपानी प्रमुख दावेदार हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य की सत्ता संभालें, ताकि भगवा दल को उबारा जा सके. सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे की पेशकश स्वीकार कर ली जायेगी और उनके उत्तराधिकारी की घोषणा हो सकती है. इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद जा सकते हैं.

कौन होगा सीएम, आज हो सकता है एलान

नितिन पटेल

कैबिनेट में दूसरे स्थान के नेता और मोदी के करीबी हैं. पटेल समाज में उनकी अच्छी पकड़ है. पटेल आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से अहम भूमिका निभायी थी.

पुरुषोत्तम रूपाला

पुरुषोत्तम रूपाला केंद्रीय मंत्री हैं. पाटीदार और किसान नेता हैं. रूपाला के पास लंबा अनुभव है और वह एक प्रभावी वक्ता हैं.

विजय रूपानी

विजय रूपानी साफ छवि के नेता हैं और अमित शाह के करीबी है. वह फिलहाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं. रूपानी जैन समुदाय से हैं, सो पटेल और दलित विवाद का दबाव कम होगा.

अमित शाह
अमित शाह फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. गुजरात प्रशासन और कार्यकर्ताओं पर उनकी मजबूत पकड़ हैं.

Next Article

Exit mobile version