मुंबई : महाड हादसे की गूंज आज महाराष्ट्र विधानसभा में सुनाई पडी. मामले को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार विधानसभा में आक्रमक मूड में दिखे उन्होंने कहा कि चंद्रकांतदादा पाटिल पर हत्या का मामला दर्ज करनी चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मामले को लेकर कहा कि हादसे की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि महाड हादसा को गंभीरता से लेते हुए चंद्रकांत पाटिल को अपनी जबाबदारी स्वीकारनी चाहिए.
Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा में महाड हादसे पर हंगामा, अजित पवार ने कहा- हत्या का केस दर्ज हो
मुंबई : महाड हादसे की गूंज आज महाराष्ट्र विधानसभा में सुनाई पडी. मामले को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार विधानसभा में आक्रमक मूड में दिखे उन्होंने कहा कि चंद्रकांतदादा पाटिल पर हत्या का मामला दर्ज करनी चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मामले को लेकर कहा कि हादसे की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. […]
इधर, विधान परिषद में धनंजय मुंडे ने आरोप लगाया कि सरकारी मदद पहुंचने में देरी हुई साथ ही कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर देरी से पहुंचे. विधान परिषद में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एसटी के 2 बस बह गए, जिसमे ड्राईवर सहित 22 लोग थे.
आपको बता दें कि मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित महाड में कल देर रात एक पुराना पुल गिर जाने से कोंकण इलाके की उफनती सावित्री नदी में कई वाहन बह गए. अब तक यहां से दो शवों को बरामद किया गया है. 22 सवारियों समेत महाराष्ट्र राज्य परिवहन की दो बसें भी लापता हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ट्वीट कर कहा कि महाड में हुए हादसे में राज्य परिवहन की दो बसें लापता हैं. इनमें 18 यात्री, दो चालक और दो कंडक्टर सवार थे. सुबह से हालात पर नजर रख रहे फडणवीस ने कहा कि, ‘‘वहां दो समानांतर पुल थे. इनमें से एक पुल नया था जबकि दूसरा अंग्रेजों के जमाना का था। पुराना वाला पुल टूटा है.” उन्होंने कहा कि पुल पर पडने वाला भारी दबाव पुल गिरने की मुख्य वजह लग रहा है. यह दबाव महाबलेश्वर में भारी बारिश के कारण सावित्री नदी में आई बाढ के कारण है.
फडणवीस ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित पुल टूटने की घटना के बारे में मैंने रायगढ के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की है. बचाव कार्य और तात्कालिक उपायों के लिए प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.” फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. प्रशासन नए पुल की मजबूती और क्षमता का आकलन कर रहा है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फडणवीस से इस घटना के बारे में बात की जिन्हें फडणवीस ने घटना की विस्तार से जानकारी दी. फडणवीस ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत अभियान में हर संभव सहायता की पेशकश की है.” उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल सक्रिय हो चुका है. तटरक्षक बल का चेतक हैलिकॉप्टर पुल पर से बह गए लोगों की खोज में जुटा है.
घटना के तुरंत बाद रायगढ के पुलिस अधीक्षक सुवेज हक और जिलाधिकारी ने घटनास्थल दौरा किया. अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान बाधित हो गए थे. आज सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement