एमिरेट्स का विमान दुबई में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित, हेल्पलाइन नंबर जारी
दुबई : एमिरेट्स का तिरुवनंतपुर से दुबई आ रहा विमान आज यहां उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होगया. अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी 275 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दुबई मीडिया कार्यालय ने उड़ान संख्या इके 521 के संबंध में ट्वीट करके […]
दुबई : एमिरेट्स का तिरुवनंतपुर से दुबई आ रहा विमान आज यहां उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होगया. अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी 275 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दुबई मीडिया कार्यालय ने उड़ान संख्या इके 521 के संबंध में ट्वीट करके बताया, ‘‘दुबई हवाई अड्डे पर चिंतित अधिकारी घटना के बाद के हालात से निपटने और सबकी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.’ एमिरेट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि तिरुवनंतपुरम से दुबई आ रहा विमान दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 275 यात्री सवार थे.
एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एमिरेट्स इस बात की पुष्टि करता है कि दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद 12.45 बजे दुर्घटना हुई.’ प्रवक्ता ने कहा इस संबंध में और जानकारी मिलने पर उसे साझा किया जाएगा.
वीडियो दृश्यों में बोइंग 777 से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. विमान में 300 यात्रियों के बैठने की सुविधा है.
घटना के बाद दुबई हवाई अड्डे से विमानों की रवानगी रोक दी गयी.
इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह नंबर है :0471-3377337
#Flash Emergency help line number of Emirates at Trivandrum Airport is
0471-3377337— ANI (@ANI) August 3, 2016
‘
There were 275 passengers and crew on board. Our main priority now is the safety and well-being of all involved: Emirates airline
— ANI (@ANI) August 3, 2016
एमिरेट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि तिरुवनंतपुरम से दुबई आ रहा विमान दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 275 यात्री सवार थे.
एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया, ‘एमिरेट्स इस बात की पुष्टि करता है कि दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद 12.45 बजे दुर्घटना हुई.’ प्रवक्ता ने कहा इस संबंध में और जानकारी मिलने पर उसे साझा किया जाएगा.
वीडियो दृश्यों में बोइंग 777 से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. विमान में 300 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. घटना के बाद दुबई हवाई अड्डे से विमानों की रवानगी रोक दी गई.
WATCH: Visuals of #Emirates Dubai to Trivandrum aircraft which caught fire at Dubai airport, all passengers safehttps://t.co/6iYsz00aiE
— ANI (@ANI) August 3, 2016
#EK521 #dubaiairport pic.twitter.com/bn5kYAomBZ
— Vrishabh Sehgal (@richboy2307) August 3, 2016