जीएसटी के लिए मोदी सरकार को चाहिए अभिनेत्री रेखा का भी साथ

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) पर सभी दलों का समर्थन जुटाने में लगी है. विरोधी पार्टियों के अलावा सरकार ऐसे लोगों के समर्थन की भी कोशिश कर रही है जो मनोनित होकर राज्यसभा पहुंचे है. सचिन ने ट्वीट कर पहले ही अपनी बात रख दी लेकिन अभिनेत्री रेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:06 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) पर सभी दलों का समर्थन जुटाने में लगी है. विरोधी पार्टियों के अलावा सरकार ऐसे लोगों के समर्थन की भी कोशिश कर रही है जो मनोनित होकर राज्यसभा पहुंचे है. सचिन ने ट्वीट कर पहले ही अपनी बात रख दी लेकिन अभिनेत्री रेखा का पक्ष अबतक सामने नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने रेखा से संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस से रेखा से संपर्क स्थापित करने के लिए मदद मांगी है. सचिन और रेखा को उस वक्त की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनित किया था. अभिनेत्री रेखा से संपर्क स्थापित कर सरकार उन्हें जीएसटी के पक्ष में खड़ा करना चाहती है. गौरतलब है की अभिनेत्री रेखा और क्रिकेटर सचिन की उपस्थिति राज्यसभा में कम रही है. कई बार इन दोनों की अनुपस्थिति भी मीडिया की सुर्खियों में रही. इन चार सालों में रेखा ने पहली बार बजट सेंशन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version