गुजरात की मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब कौन होगा गुजरात का उत्तराधिकारी ?
अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पेटल( 75 वर्ष) ने आज इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. उन्होंने पहले ही अपने इस्तीफा की घोषणा कर दी थी. पार्टी की संसदीय बोर्ड ने आनंदीबेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आनंदीबेन पटेल ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. हाल में ही […]
अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पेटल( 75 वर्ष) ने आज इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. उन्होंने पहले ही अपने इस्तीफा की घोषणा कर दी थी. पार्टी की संसदीय बोर्ड ने आनंदीबेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आनंदीबेन पटेल ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी.
हाल में ही आरएसएस के सर्वे में भाजपा की बढ़त कम होती नजर आयी ऐसे में अब गुजरात की बागडोर किसको मिलेगी इसका फैसला अबतक पार्टी नहीं ले पायी है. सूत्रों की मानें तो गुजरात के उत्तराधिकारी की घोषणा जल्द कर दी जायेगी. मीडिया में कई नामों की चर्चा चल रही है. गुजरात लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन पार्टी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पटेलों के आरक्षण आंदोलन और वर्तमान में दलित आंदोलन को लेकर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है.
ऐसे में किसी ऐसे नेता की जरूरत है जो गुजरात को भाजपा के गढ़ के रूप में स्थापित रखने में सक्षम हो. भाजपा के शीर्ष सूत्र गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारी के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन राज्य मंत्रिमंडल में नम्बर दो नितिन पटेल और गुजरात भाजपा प्रमुख विजय रुपानी को प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.