जीएसटी बिल को जल्द ही लोकसभा में लाया जायेगा : अरुण जेटली
नयी दिल्ली : राज्यसभा में संशोधन के साथ आज (वस्तु एवं सेवा कर) जीएसटी बिल पास कर दिया गया. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिल गयी है. जितने भी नेता सदन में मौजूद थे सभी ने […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में संशोधन के साथ आज (वस्तु एवं सेवा कर) जीएसटी बिल पास कर दिया गया. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिल गयी है. जितने भी नेता सदन में मौजूद थे सभी ने बिल पर सहमति जतायी. सभी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय पार्टियों ने सहयोग दिया. आज लोकतंत्र का सबसे अच्छा दिन है. राज्य केंद्र के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां साथ आयी है.
हमारी कोशिश होगी कि इसे जल्द से जल्द लोकसभा में लाया जायेगा ताकि इसके संशोधन को मंजूरी मिल सके. जीएसटी लागू होने के बाद भारत में एक टैक्स का रास्ता साफ हो जायेगा. राज्य और केंद्र को एक साथ मिलकर काम करना होगा.हम इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से बात करेंगे और हमारी कोशिश होगी कि इसे जल्द से जल्द लायें.
बिल पास हो गया है राज्य और केंद्र को मिलकर काम करना होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के सहयोग के लिए सभी दल के नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, लगातार चर्चा के बाद ही आज जीएसटी बिल पास हो पाया है. गौरतलब है कि राज्यसभा में बहुप्रतिक्षित जीएसटी बिल पास हो गया. इसके समर्थन में 203 वोट पड़े.