Loading election data...

जीएसटी विधेयक पारित: मोदी ने ऐतिहासिक बताया, पार्टियों को दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक एतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिये सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया. मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 10:50 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक एतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिये सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया. मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई उंचाइयों पर ले जायेंगे.

जीएसटी से जुडे संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही मोदी ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस एतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं.” उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुये कहा ‘‘21वीं सदी के लिये देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिये हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिये.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढावा मिलेगा तथा निर्यात प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी. देश में रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी. मोदी ने कहा, ‘‘हम सभी दलों और राज्यों के साथ मिलकर ऐसी कर प्रणाली बनाने के लिये कार्य करते रहेंगे जिससे कि देश के सभी नागरिकों को फायदा हो और पूरा देश एक जीवंत साझे बाजार के रुप में उभरे .”

Next Article

Exit mobile version