17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में सार्क सम्मेलन की पूरी जानकारी देंगे राजनाथ सिंह, पीएम से की मुलाकात

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान को खरी- खरी सुनाकर वापस लौट गये. उन्होंने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए साफ शब्दों मे संदेश दे दिया कि उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जा सकता. पाकिस्तान ने कार्यक्रम में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी थी. खबर थी […]

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान को खरी- खरी सुनाकर वापस लौट गये. उन्होंने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए साफ शब्दों मे संदेश दे दिया कि उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जा सकता. पाकिस्तान ने कार्यक्रम में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी थी. खबर थी कि राजनाथ भारत वापस लौट कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे लेकिन राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि उन्होंने वहां भारत के पक्ष को बहुत मजबूती के साथ रखा है . इस संबंध में वो अपनी पूरी बात सदन में रखेंगे.

राजनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के मामले में जब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह अबतक भारत लौटे नहीं है( उस वक्त गृहमंत्री स्वदेश नहीं लौटे थे) और आपको अपनी हेडलाइन की पड़ी है. आपकी हेडलाइन मेरी डेडलाइन नहीं है. इस पूरे मामले में हमारी अपनी नीति है आप इसकी चिंता ना करें हम अपने राष्ट्र के हित की चिंता करते हैं.

वापस लौटने के बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
सार्क सम्मेलन में अपनी बात रखने के बाद राजनाथ सिंह ज्यादा देर नहीं रूके . गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार भी लंच में शामिल नहीं हुए. वहीं, पाकिस्तान ने साजिश करते हुए राजनाथ के भाषण की कवरेज के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया गया. उनके भाषण के प्रसारण पर रोक लगा दी गयी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने को लेकर विरोध हो रहा था लेकिन उन विरोधों को दरकिनार करते हुए राजनाथ सिंह ने समारोह में हिस्सा लिया और पूरी मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखकर वापस लौट गये. संभव है कि कल राजनाथ सिंह इस पूरे मामले में बयान देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें