जम्मू कश्‍मीर में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, प्रदर्शन जारी

श्रीनगर : पिछले करीब एक महीनें ने घाटी में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर आज एक बार फिर वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल क्षेत्र में माबाइल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. घाटी में सड़कों पर हो रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 10:03 AM

श्रीनगर : पिछले करीब एक महीनें ने घाटी में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर आज एक बार फिर वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल क्षेत्र में माबाइल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. घाटी में सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस ने शरारती तत्वों की गिरफ्तारियां बडे पैमाने पर शुरू कर दी है. पूरे घाटी से करीब 500 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने अनुसार, ‘पुलिस ने अब तक कुल 349 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.’

प्रवक्ता के अनुसार, ‘कुल 122 लोगों को ‘कानून के निषेधात्मक प्रावधानों’ के तहत हिरासत में लिया गया है. अब तक सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में दो पुलिस वालों समेत 50 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 6000 लोग घायल हो चुके हैं. आठ जुलाई को सुरक्षा बलों ने मुठभेड में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

एक उच्च अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां प्रदर्शनकारियों के बीच से शरारती तत्वों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और तस्वीरों का सहारा ले रही है. अधिकारी ने कहा, ‘पत्थर फेंकने की घटना को रिकॅार्ड करने के लिए हमने अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों को कैमरे से लैस वर्दी पहनाई थी और हम अब वीडियो का विश्लेषण करके शरारती तत्वों की पहचान कर रहे हैं.

सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख ने महबूबा से भेंट की

सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुडा ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और हिंसा प्रभावित घाटी में शांति लाने के लिए राज्य सरकार को हर मुमकिन सहायता का आश्वासन दिया. सेना ने यहां एक बयान में कहा कि श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ के साथ सैन्य कमांडर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द शांति लाने में सेना सरकार को हर संभव सहायता करेगी. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हुडा ने घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की.

गिलानी ने दक्षेस से जम्मू-कश्मीर के मामले में दखल की मांग की

हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी धडे के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि दक्षेस को जम्मू-कश्मीर में दखल देना चाहिए और उन्होंने शांति एवं इस मुद्दे के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से विश्वास बहाली के छह कदम भी गिनाए. दक्षेस महासचिव अर्जुन बहादुर थापा को संबोधित पत्र में गिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर दक्षेस जैसे क्षेत्रीय मंच पर इसकी खास जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मरा के लोगों से किए गए वादों को पूरा करते हुए अंतराष्ट्रीय कानून को बरकरार रखे और दखल दे. हुर्रियत नेता ने कहा कि अगर दक्षेस भारत से विश्वास बहाली के छह कदम उठाने के लिए कहता है तो शांति और समाधान के अनुकूल माहौल बनाने के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है.

जम्मू में गोवंश के पशुओं की ढुलाई पर लगी रोक

जम्मू से दूसरे जिलों में बिना अनुमति गोवंश के पशुओं की ढुलाई पर रोक लगा दी गई है. जिला अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए गोवंश के पशुओं की ढुलाई पर रोक लगाई. जारी आदेश के अनुसार जम्मू से दूसरे जिलों में गोवंश के पशुओं की ढुलाई नहीं हो सकती. जिला अधिकारी अथवा अतिरिक्त जिला अधिकारी की अनुमति से यह सकता है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

Next Article

Exit mobile version