10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात : संभावित CM नितिन पटेल के बारे में जानें खास बातें

अहमदाबाद : गुजरात के नये मुख्यमंत्री की घोषणा आज की जायेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आनंदीबेन पटेल का उतराधिकारी तलाशने के लिए गुजरात में जमे हुए हैं. पार्टी ने उम्मीदवार चुनने की जिम्मेवारी अमित शाह को ही दी है. पूर्व में अमित शाह को मुख्‍यमंत्री बनाये जाने की अटकलें भी थीं, लेकिन वेंकैया नायडू ने […]

अहमदाबाद : गुजरात के नये मुख्यमंत्री की घोषणा आज की जायेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आनंदीबेन पटेल का उतराधिकारी तलाशने के लिए गुजरात में जमे हुए हैं. पार्टी ने उम्मीदवार चुनने की जिम्मेवारी अमित शाह को ही दी है. पूर्व में अमित शाह को मुख्‍यमंत्री बनाये जाने की अटकलें भी थीं, लेकिन वेंकैया नायडू ने इसे सीरे से खारिज कर दिया. बुधवार को भाजपा के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद से आनंदी बेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही नये मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है जो 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेगा. गुरुवार रात अमित शाह ने अपने आवास पर भाजपा गुजरात इकाई के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की. मुख्‍यमंत्री के तमाम नामों में दो नाम शीर्ष पर हैं. उनमें से पहला नाम नितिनभाई पटेल का है जो राज्य के स्वास्थ्‍य मंत्रालय की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. दूसरा नाम गुजरात भाजपा अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री विजय रुपानी का है. आइए जानते हैं नितिन पटेल के बारे में –

नितिन पटेल

नितिन पटेल वत्तमान में गुजरात के स्वास्थ्‍य मंत्री हैं. उनका उत्तरी गुजरात में जनाधार है, पटेल समाज में उनकी अच्छी पकड़ है. पटेल आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है और नितिन पटेल पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी भी हैं. नितिन पटेल कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं और एक सफल व्यवसायी भी हैं. इनका कारोबार कपास और तेल का है.

पारिवारिक स्थिति

नितिन पटेल पेशे से एक व्यवसायी हैं और उच्च वर्गीय परिवार से आते हैं. पाटीदार परिवार से आने के कारण उनका उत्तरी गुजरात में खासा दबदबा है. कॉमर्स से ग्रेजुएट नितिन पटेल का कपाल और तेल का उद्योग है. 22 जून 1956 को जन्में नितिन पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनकी पत्नी का नाम सुलोचनाबेन पटेल और दोनों बच्चों का नाम जैमीन पटेल और सन्नी पटेल है. उनकी पत्नी एक गृहिणी है.

राजनीतिक करियर

नितिन पटेल 1990 में पहली बार गुजरात विधानसभा के सदस्य बनें. उन्होंने अपने पैतृक स्थल मेहसाना से चुनाव जीता. उसके बाद लगातार वे जीतते गये. 1995 चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की और उसके बाद वे लगातार अब तक उसी क्षेत्र से विधायक हैं. राज्य सरकार ने उन्हें कई बार महत्वपूर्ण पदों पर रखा. इसके साथ ही वे पार्टी में भी विभिन्न पदों पर रहे. एक बार पार्टी विधायक दल के कोषाध्‍यक्ष भी रहे हैं. वे कृषि, लघु एवं मध्‍यम सिंचाईं योजनाओं के अध्‍यक्ष और सड़क एवं भवन निर्माण विभागों को भी अपनी सेवाएं दी हैं.

अन्य पदों पर भी रहे

नितिन पटेल सरकार के बड़े विभागों के अलावे अन्य पदों पर भी काम किया है. वे 1988-90 में कड़ी नगरपालिका के अध्‍यक्ष रहे. इसके साथ ही वे इसी सत्र में भाजपा मेहसाना के जिले के जिलाध्‍यक्ष भी रहे. नितिन पटेल सर्व विद्यालय केलवानी मंडल, कड़ी के एक्सक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी रहे. इसके साथ ही वे भाग्योदय जेनरल हॉस्पीटल कड़ी के भी सदस्य रहे. वे संस्कार मंडल कड़ी के उपाध्‍यक्ष के पद भी रहे. 1974 में नितिन पटेल कड़ी ता‍लुका नवनिर्माण कमेटी और 1972 में सी एन आर्ट एण्‍ड बी डी कॉमर्स कॉलेज, कड़ी के महासचिव के पद पर भी रहे. 1984 में वे कड़ी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी और मेहसाना जिला कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक के पद पर भी रहे. इसके अलावे पटेल पंजरापोल संस्था, कड़ी के सदस्य रहे साथ ही उन्होंने कई बार कड़ी नगरपालिका कमेटी के चेयरमैन रहे.

नितिन पटेल का मुख्‍यमंत्री बनना लगभग तय

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नितिन पटेल का मुख्‍यमंत्री बनना लगभग तय है. शाम को पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. प्रदेश अध्‍यक्ष विजय रुपानी के मुख्‍यमंत्री बनने की राह में सकसे बड़े रोड़े का काम खुद आनंदीबेन पटेल ने किया है. आनंदीबेन ने पद छोड़ने से पहले ही शीर्ष नेताओं के सामने ये शर्त रख दी थी कि रुपानी अगले सीएम नहीं बनाये जाए. मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार माने जा रहे स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री विजय रुपानी के साथ हुई पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में भी शामिल थे.

संवाददाताओं द्वारा सवाल करने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद स्वीकार करेंगे, सीधा जवाब देने से बचते हुए पटेल ने कहा, ‘पार्टी जिसे भी चुने, हम सभी साथ मिलकर काम करेंगे.’ पहले रुपानी का नाम भी सामने आया था लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और वर्तमान काम से बहुत संतुष्ट हैं. इसके बाद नितिन पटेल मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं. शाह के आवास पर हुई लंबी चर्चा के बाद रुपानी ने कहा, ‘अमित शाह के अलावा, पार्टी के सभी विधायक, पदाधिकारी और हमारे पर्यवेक्षक नितिन गडकरी तथा सरोज पांडेय बैठक में शामिल होंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें