असम : कोकराझार मार्केट में हमलावरों ने की फायरिंग, 12 की मौत, एक उग्रवादी भी ढेर

गुवाहाटी : असम के कोकराझार में फायरिंग की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने आज यहां एक भीड़ भरे बाजार में ब्लास्ट और फायरिंग की जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए.फायरिंग करने वाले हमलावरों की संख्या 3-4 बताई जा रही है. शक है कि फायरिंग बोडो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 2:09 PM

गुवाहाटी : असम के कोकराझार में फायरिंग की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने आज यहां एक भीड़ भरे बाजार में ब्लास्ट और फायरिंग की जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए.फायरिंग करने वाले हमलावरों की संख्या 3-4 बताई जा रही है. शक है कि फायरिंग बोडो उग्रवादियों ने की है.अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है जहां मुठभेड़ जारी है.मुठभेड़ में एक उग्रवादी के भी मारे जाने की खबर है. हालांकि असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने आधिकारिक रूप से 12 लाेगों के मरने की पुष्टि की है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि हम उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता भी हुई है. सोनोवाल ने कहा कि मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये व घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.

बताया जा रहा है कि काला कपड़ा पहने हमलावरों ने फायरिंग की है और सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया है. इसे उग्रवादियों का हमला बताया जा रहा है.घटना के तुरंत बाद सिक्युरिटी फोर्सेज ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि बाजार में छिप कर चार हमलावर फायरिंग कर रहे हैं.

असम में पिछले 7 सालों में हुआ यह बड़ा हमला बताया जा रहा है. हमले में उग्रवादी संगठन नैशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी), उल्फा (यूएलएफए) का हाथ होने की आशंका. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और हालात की जानकारी दी.

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमले में घायल हुए लोगों को उचित देखरेख दी जाएगी.उन्होंने कहा कि असम के डीजीपी ने बताया है कि हमले में 12 लोगों की मौत हुई है. हमने हमले के संबंध में राज्य सरकार से और जानकारी मांगी है. जानकारी मिलते ही हम निर्णय लेंगे कि आगे क्या एक्शन लेने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version