सुनंदा पुष्कर मामला: विसरा के नमूने लाने अमेरिका जा सकती है दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली : कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की गुत्‍थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. उनकी मौत से जुड़े राज अभी तक राज बने हुए हैं. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम करीब एक वर्ष से एफबीआई के पास पडे उनके विसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:01 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की गुत्‍थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. उनकी मौत से जुड़े राज अभी तक राज बने हुए हैं. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम करीब एक वर्ष से एफबीआई के पास पडे उनके विसरा नमूने को लाने के लिए इस महीने के अंत तक अमेरिका का दौरा कर सकती है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय के एक पत्र के बाद यह कदम उठाया जा रहा है जिसमें उसे एफबीआई प्रयोगशाला से नमूने लाने की याद दिलाई गई है. अमेरिकी एजेंसी की प्रयोगशाला द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बावजूद नमूने वहां पडे हुए हैं.
दक्षिण दिल्ली के पांच सितारा होटल में 17 जनवरी 2014 की रात को 51 वर्षीय सुनंदा मृत पाई गई थीं. एक दिन पहले थरुर से कथित प्रेम प्रसंग को लेकर ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से झगडा हुआ था. थरुर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं.
दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2015 में सुनंदा की मौत के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया था. एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने पहले पाया था कि उनकी हत्या का कारण जहर है जिसके बाद पुलिस ने विसरा नमूने को अमेरिका की एफबीआई प्रयोगशाला में भेजा.
नवम्बर 2015 में दिल्ली पुलिस को भेजे गए एफबीआई प्रयोगशाला रिपोर्ट ने एम्स के फोरेंसिक रिपोर्ट की पुष्टि की थी. इस वर्ष फरवरी में कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी से संबंधों, ट्विटर पर सुनंदा से झगडे और अन्य मुद्दों को लेकर तरार से पूछताछ हुई थी.

Next Article

Exit mobile version