16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा के पहले ही नितिन पटेल ने दे दिया इंटरव्यू, घर में बंटी मिठाईयां

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच अमित शाह ने आखिरी घड़ी में स्क्रिप्ट बदल दी और नितिन पटेल की जगह विजय रूपानी को सीएम के रूप में चुन लिया गया. सीएम के नाम की घोषणा से पहले नितिन पटेल ने विभिन्न न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे दिया. उन्होंने बतौर […]

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच अमित शाह ने आखिरी घड़ी में स्क्रिप्ट बदल दी और नितिन पटेल की जगह विजय रूपानी को सीएम के रूप में चुन लिया गया. सीएम के नाम की घोषणा से पहले नितिन पटेल ने विभिन्न न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे दिया. उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकताएं भी गिना दी. नितिन पटेल पूरी तरह से अपने सीएम की कुर्सी को लेकर आश्वस्त थे.

गौरतलब है कि नितिन पटेल ने राष्ट्रीय चैनलों को एक के बाद एक कई साक्षात्कार दिए और उन्होंने यह बताया कि गुजरात को कैसे आगे ले जाने की उनकी मंशा है खासकर तब जब यह राज्य पटेल आरक्षण आंदोलन और दलित आक्रोश जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है. यहां तक कि उनके आवास पर मिठाइयां भी बंटी एवं पूजा भी की गयी.
लेकिन गांधीनगर के बाहरी इलाके कोबा गांव में प्रदेश पार्टी मुख्यालय में शाम चार बजे अमित शाह के पहुंचने के बाद अगले दो घंटे में सम्मेलन कक्ष में, उनकी, गडकरी और सरोज पांडे की प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक चली. शाह के बाद गडकरी और सरोज पांडे भी वहां पहुंचे थे.इस बैठक में शाह, गडकरी, पांडे, आनंदीबेन पटेल, नितिन पटेल, विजय रुपानी, भाजपा संयुक्त महासचिव (संगठन) वी सतीश मौजूद थे। कुछ अन्य नेता भी वहां थे.
जैन बनिया समाज से संबद्ध रुपानी अमित शाह के करीबी माने जाते हैं जबकि नितिन पटेल आनंदीबेन पटेल के नजदीकी बताये जाते हैं.आंनंदीबेन पटेल के इस्तीफे की पेशकश के बाद इस शीर्ष पद के लिए दौड में सबसे आगे बताये गए नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. पहले उनके लिए अगले साल विधानसभा चुनाव में जा रहे गुजरात में यह शीर्ष पद पक्का समझा जा रहा था. पार्टी के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की। विधायक दल ने रूपानी को अपना नेता चुना। रुपानी और नितिन पटेल के नामों का प्रस्ताव आनंदीबेन पटेल ने रखा और कई विधायकों ने उसका समर्थन किया.
रुपानी को मुख्यमंत्री और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला व्यापक बातचीत के बाद किया गया. इस बातचीत में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गडकरी शामिल हुए.भाजपा विधायक दल की बैठक शाम चार बजे शुरु होनी थी लेकिन शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत जारी रहने के कारण यह दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुई.दिन में पहले नितिन पटेल के कार्यालय ने दावा किया था कि उनके नाम को भाजपा ने अंतिम रूप दे दिया है. आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के कारण मुख्यमंत्री का पद खाली हुआ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें