12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर : 29 वें दिन कर्फ्यू जारी, घाटी में हिंसा से 3 मरे

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के बाद कई स्थानों पर फिर से हुई झडपों में तीन लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। इससे मौजूदा अशांति के दौरान मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है.अलगाववादियों द्वारा हजरतबल दरगाह के लिए मार्च रोकने के लिए कश्मीर में कई […]

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के बाद कई स्थानों पर फिर से हुई झडपों में तीन लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। इससे मौजूदा अशांति के दौरान मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है.अलगाववादियों द्वारा हजरतबल दरगाह के लिए मार्च रोकने के लिए कश्मीर में कई और इलाकों में कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद ये झडपें हुईं. पिछले 28 दिनों से घाटी में आम जनजीवन प्रभावित है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में नगाम पर शुक्रवार की नमाज के बाद भीड द्वारा किए गए पथराव के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मोहम्मद मकबूल खांडे कथित तौर पर मारा गया.खांडे की मौत की खबर फैलते हुए चनापुर-चदूरा रोड से सटे कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया और क्रालपुरा इलाके से झडप की रपट आई। एक अन्य घटना में, बडगाम जिले के खानसाहिब इलाके में हिंसक भीड के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक ने दम तोड दिया. इस युवक की मौत से अस्पताल के भीतर विरोध शुरु हो गया और कुछ युवकों ने पास के करण नगर पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया.उन्होंने कहा कि सोपोर में हुई झडप में एक युवक मारा गया। भीड ने श्रीनगर के हब्बाक इलाके में स्वास्थ्य मंत्री आसिया नकाश के पैतृक घर पर भी पथराव किया। हालांकि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. भीड ने खान साहिब इलाके में निर्दलीय विधायक हकीम मोहम्मद यासीन के घर को भी निशाना बनाया, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर कस्बे और पल्हालन कस्बे एवं कुपवाडा जिले में गोशबग से भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडपों की खबरें आई हैं. इन झडपों में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है, लेकिन अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार किया कि वे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में व्यस्त हैं.
इससे पहले हजरतबल के लिये अलगाववादियों के मार्च के कार्यक्रम को विफल करने के लिये अधिकारियों ने कश्मीर के कुछ और जगहों में कर्फ्यू लगा दिया. समूचे श्रीनगर जिले के अलावा गांदरबल, बडगाम, अनंतनाग कस्बा, अवंतीपुरा, कुलगाम कस्बों, सोपोर को छोडकर बारामुला जिले में , सोपिां कस्बे , बांदीपुरा में कलूसा तथा हंडवाडा के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके साथ ही ऐतिहाती उपाय के तहत घाटी के बाकी हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई.
आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें जारी है जिससे घाटी में आज जनजीवन आज लगातार 28वें दिन प्रभावित रहा। इस दौरान, हिंसा में 53 लोग मारे गए हैं और 5,500 लोग घायल हुए हैं
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर कस्बे और पल्हालन कस्बे एवं कुपवाडा जिले में गोशबग से भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडपों की खबरें आई हैं. इन झडपों में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है, लेकिन अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार किया कि वे कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में व्यस्त हैं.
इससे पहले हजरतबल के लिये अलगाववादियों के मार्च के कार्यक्रम को विफल करने के लिये अधिकारियों ने कश्मीर के कुछ और जगहों में कर्फ्यू लगा दिया. समूचे श्रीनगर जिले के अलावा गांदरबल, बडगाम, अनंतनाग कस्बा, अवंतीपुरा, कुलगाम कस्बों, सोपोर को छोडकर बारामुला जिले में , सोपिां कस्बे , बांदीपुरा में कलूसा तथा हंडवाडा के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके साथ ही ऐतिहाती उपाय के तहत घाटी के बाकी हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई.
आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें जारी है जिससे घाटी में आज जनजीवन आज लगातार 28वें दिन प्रभावित रहा। इस दौरान, हिंसा में 53 लोग मारे गए हैं और 5,500 लोग घायल हुए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें