निजी विमान के कार्गो से 27 किग्रा सोना जब्त
चेन्नई : राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने आज एक निजी एयरलाइनर के कार्गो से सेलफोनों में छिपा कर रखा गया 27 किग्रा सोना जब्त किया. इस सोने की कीमत करीब 10 करोड़ बतायी जाती है. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने यह सोना एक निजी एयरलाइनर के कार्गो […]
चेन्नई : राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने आज एक निजी एयरलाइनर के कार्गो से सेलफोनों में छिपा कर रखा गया 27 किग्रा सोना जब्त किया. इस सोने की कीमत करीब 10 करोड़ बतायी जाती है.
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने यह सोना एक निजी एयरलाइनर के कार्गो से जब्त किया. यह सोना कई बक्सों में पैक कर रखे गए सेल फोनों के अंदर छिपा कर रखा गया था. सूत्रों ने बताया कि यह खेप हांगकॉंग से यहां आई. इस बात की जांच की जा रही है कि सोना किसने भेजा और यह किसके पास जाना था.