15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमिक्स के जरिये सामाजिक मुद्दों से रुबरु हो रहे हैं बच्चे

मुंबई : महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों में बच्चों को लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव, अंधविश्वास, बाल विवाह और मादक पदाथोंर् से जुड़े सामाजिक मुद्दों के बारे कॉमिक्स के जरिये जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है. हाल ही में यूनिसेफ के तरफ से इस संबंध में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के कस्तूरबा […]

मुंबई : महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों में बच्चों को लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव, अंधविश्वास, बाल विवाह और मादक पदाथोंर् से जुड़े सामाजिक मुद्दों के बारे कॉमिक्स के जरिये जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है.

हाल ही में यूनिसेफ के तरफ से इस संबंध में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया.

इस कार्यशाला में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव, झूठी शान की खातिर हत्या, कुपोषण, अंधविश्वास, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, जातिगत भेदभाव, बाल अधिकार, मादक पदार्थों का दुरुपयोग, बाल उत्पीड़न, छेड़छाड़, बाल श्रम सहित विभिन्न मुद्दों को कॉमिक्स में उकेरने के लिए बच्चों और उनके शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.

यूनिसेफ की सहायता से महाराष्ट्र सरकार ने बच्चियों तक पहुंचने के लिए कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को संचार के माध्यम के रुप में कॉमिक्स का अपने बाल अधिकारों के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में बताना था.कार्यशाला के आयोजकों में से एक दीप्ति ने बताया कि इन बच्चों द्वारा बनाये गये चित्र बहुत मार्मिक और उनकी उम्मीद से कहीं बेहतर थे. उन्होंने बताया कि बच्चों ने कुछ गंभीर मुद्दों का वर्णन किया, जिस पर वे आमतौर पर बातचीत नहीं करते लेकिन इससे प्रभावित होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें