मोदी के बाद आरएसएस ने लोगों से कहा, कथित गोरक्षकों का भंडाफोड़ करें

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज लोगों से कहा कि वे गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ करें. उसने लोगों से कहा कि ‘कुछ अवसरवादियों’ के ‘निंदनीय प्रयासों’ को उन लोगों से नहीं जोड़ना चाहिए जो गायों की वास्तविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 11:29 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज लोगों से कहा कि वे गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ करें.

उसने लोगों से कहा कि ‘कुछ अवसरवादियों’ के ‘निंदनीय प्रयासों’ को उन लोगों से नहीं जोड़ना चाहिए जो गायों की वास्तविक सेवा कर रहे हैं और संरक्षण दे रहे हैं. आरएसएस ने एक बयान में कहा, ‘‘आरएसएस सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे कुछ अवसरवादियों के निंदनीय कृत्यों को उन लोगों से नहीं जोड़ें जो गायों के संरक्षण और सेवा को समर्पित हैं. ऐसे लोगों का भंडाफोड़ किया जाए.” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग समाज में ‘तनाव और टकराव’ पैदा करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version