गृह मंत्री ने कोकराझार उग्रवादी हमले पर लोकसभा में दिया बयान

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोकराझार उग्रवादी हमले को लेकर आज लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वहां आए उग्रवादियों ने बाजार में मौजूद लोगों को निशाना बनाया. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 8 बोडो, एक महिला ,एक बालक और चार अन्य लोग शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 12:49 PM

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोकराझार उग्रवादी हमले को लेकर आज लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वहां आए उग्रवादियों ने बाजार में मौजूद लोगों को निशाना बनाया. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 8 बोडो, एक महिला ,एक बालक और चार अन्य लोग शामिल हैं. हमले में 19 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है जिनका इलाज जिले और राज्य की राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि हमले के बाद राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों ने फौरन मोर्चा संभाला और एक उग्रवादी को मार गिराया. इस उग्रवादी की शिनाख्‍त अभी नहीं हो पायी है. मारे गए उग्रवादी से एक एके-56, जिंदा गोला-बारुद और एक हथगोला बरामद हुआ है. इस हमले में उग्रवादियों की संख्‍या और उग्रवादी संगठन की जांच जारी है.

गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की है. हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की घोषणा की गई है. मामले को लेकर कोकराझार थाने में आपराधिक केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और सदन की ओर से मैं मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. दुख की कठिन घड़ी में परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करे. पूरे सदन की ओर से मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.

गृहमंत्री ने कहा कि मैंने राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों से बात करके कहा है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को जल्द-से जल्द पकड़े और सजा दिलायें.

Next Article

Exit mobile version