कश्मीर में कर्फ्यू का आज 31वां दिन, मोदी ने राजनाथ व डोभाल के साथ की बैठक

श्रीनगर : शुक्रवार को झड़पों में घायल हुए एक युवक की आज यहां के एक अस्पताल में मौत होगयी. इसके साथ ही कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया. एक महीने पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में हिंसक प्रदर्शनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 1:14 PM

श्रीनगर : शुक्रवार को झड़पों में घायल हुए एक युवक की आज यहां के एक अस्पताल में मौत होगयी. इसके साथ ही कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया. एक महीने पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था और इसके बाद से कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है. उधर, कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह व डोभाल के साथ मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर विचार किया है. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर सरकार से राजनीतिक पहल की मांग की है. माकपा, भाकपा व सपा ने सर्वदलीय बैठक की मांग की है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले अमीर बशीर लोन की आज सुबह एसकेआइएमएस अस्पताल में मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान वह घायल हो गया था.

लोन की मौत के साथ घाटी में मौत का आंकड़ा 55 पहुंच गया है. मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में आज 31वें दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती तौर पर श्रीनगर के छह थाना क्षेत्रों-नौहट्टा, खानयार, रैनावाडी, सफाकदल, महाराजगंज और बटमालू में कर्फ्यू जारी रखा गया. अनंतनाग, बडगाम जिले के दो शहरों चदूरा और खानसाहिब में भी कर्फ्यू जारी रखा गया.

Next Article

Exit mobile version