नायडू ने सलाउद्दीन को लताड़ा, कहा- कश्‍मीर पर बोलने का अधिकार किसने दिया

नयी दिल्ली : कश्मीर को लेकर हिजबुल मुहाहिदीन चीफ सैयद सलाउद्दीन की परमाणु युद्ध की धमकी पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि सलाउद्दीन है कौन और उसे कश्मीर के बारे में बोलने का हक किसने दे दिया. नायडू के कहा कि धमकी से कुछ नहीं होने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 2:06 PM

नयी दिल्ली : कश्मीर को लेकर हिजबुल मुहाहिदीन चीफ सैयद सलाउद्दीन की परमाणु युद्ध की धमकी पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि सलाउद्दीन है कौन और उसे कश्मीर के बारे में बोलने का हक किसने दे दिया. नायडू के कहा कि धमकी से कुछ नहीं होने वाला है. सलाउद्दीन को लेकर नायडू ने पाकिस्तान को सख्‍त संदेश देते हुए कहा कि आतंकी केवल गलत प्रचार के लिए ऐसा कर रहे हैं. पाकिस्तान को सोचना चाहिए कि क्या ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना सही है.


पाकिस्तान दे रहा है शह

आपको बता दें कि आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद लगातार कश्‍मीर में हालात खराब चल रहे हैं. कश्‍मीर में जारी हिंसा को लेकर पाकिस्तान की शह पर आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इससे पहले आतंकी हाफिज सईद ने कश्‍मीर हिंसा पर भारत के खिलाफ बयान दिया था. कश्‍मीर हिंसा में अबतक 60 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस हिंसा को लेकर भारत पर नि शाना साध चुके हैं. हाल में ही सार्क सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विरोध पाकिस्तान में कई जगह किया गया था.

क्या कहा है आतंकी सैयद सलाउद्दीन ने
कश्‍मीर को लेकर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है. सलाउद्दीन ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता है. सलाउद्दीन ने भारत को ये धमकी कराची में जमात-ए-इस्लामी नेताओं की कश्मीर मुद्दे पर हुई ज्वॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. सलाउद्दीन ने कहा, ‘पाकिस्तान प्रतिबद्ध है कि कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को वो नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक सपोर्ट दे.’ सलाउद्दीन ने कहा ‘और अगर पाक कश्‍मीर को इस प्रकार सहायता प्रदान करता है, तो दो शक्तियों के बीच परमाणु युद्ध का एक बड़ा मौका होगा.

Next Article

Exit mobile version