गौरक्षा पर मिला मोदी को RSS का साथ, फसाद करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई

नयी दिल्ली :गौरक्षा व दलितमुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जोरदार साथ मिला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के दूसरे सबसे बड़े नेता सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने बयान जारी कर कहा है कि देश का सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों के खिलाफ सरकार को कड़ा एक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 3:55 PM

नयी दिल्ली :गौरक्षा व दलितमुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जोरदार साथ मिला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के दूसरे सबसे बड़े नेता सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने बयान जारी कर कहा है कि देश का सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों के खिलाफ सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. आरएसएस ने कहा कि दलितों का उत्पीड़न करने के लिए कानून को हाथ में लेना न केवल अवैध है बल्कि अमानवीय भी है. इससे पहले भैयाजी जोशी ने कल बयान दिया था कि फर्जी गौरक्षकों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. जोशी के इस बयान को नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत राजनीतिक संबल के रूप में देखा जा रहा है, ताकि इन मुद्दों पर अपनी तीखी आलोचनाआें का सामना कर रही नरेंद्र मोदी सरकार कोई ठोस व कारगर कदम उठा सके.

ध्यान रहे कि शनिवार कोदिल्ली में टाऊन हॉल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित गौ रक्षकों पर हमला बोला था अौर कहा था कि 80 प्रतिशत गौरक्षक फर्जी हैं, जो गोरखधंधे में लिप्त हैं और इस कारण समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता है. वहीं कल दलित उत्पीड़न को लेकर हैदराबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े लहजे में असमाजिक तत्वों को संदेश दिया था और कहा था कि दलितों को न पीटें और मारना है तो मुझे मारें. लगातार दो दिन नरेंद्र मोदी के सख्त लहजेकी चेतावनी के बाद आज दलितों पर हमले व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान सामने आया है.

आरएसएस के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने वक्तव्य जारी कर कहा कि समाज के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गौरक्षा के नाम पर कुछ स्थानों पर कानून अपने हाथ में ले कर एवं हिंसा फैलाकर समाज का सौहार्द दूषित करने के प्रयास किया जा रहे हैं. इससे गौरक्षा एवं गौसेवा के पवित्र कार्य के प्रति आशंकाएं उठ सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशवासियों से आह्वान करता है कि गौरक्षा के नाम पर कुछ मुठ्ठी भर अवसरवादी लोगों के ऐसे निंदनीय प्रयासों को, गौरक्षा के पवित्र कार्य में लगे देशवासियों से ना जोड़ें और उनका असली चेहरा सामने लायें. राज्य सरकारों से भी हम आवाहन करते हैं कि ऐसे तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें तथा गौरक्षा एवं गौसेवा के सच्चे कार्य को बाधित न होने दें.
भैया जी जोशी ने स्पष्ट करते हुए करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारतीय गौ सदैव देश की कृषि का आधार रही हैं. रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के बेतहाशा प्रयोग से जब सारा विश्व पीड़ित है तब गौ आधारित आर्गेनिक कृषि का महत्व और भी बढ़ जाता है, इसलिए गौसेवा और गौरक्षा के सम्बन्ध में हिन्दू समाज तथा अन्य समाज के बंधुओं की श्रद्धा एक महत्त्वपूर्ण पक्ष है. गाँधी जी, विनोबा जी तथा मालवीय जी जैसे श्रेष्ठ व्यक्तियों ने इस पवित्र कार्य को इसीलिए अपने जीवन का प्रमुख कार्य माना था.

Next Article

Exit mobile version