कलिखो पुल की मौत के बाद ईटानगर में तनाव

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का शव आज उनके घर में पंखे से लटका पाया गया. 47 साल के कलिखो पुल के सुसाइड का संदेह जताया जा रहा है. इस खबर के फैलते ही ईटानगर में तनाव का माहौल हो गया है. पुल के समर्थकों ने राजधानी में प्रतीकात्मक ताबूत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 1:21 PM

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का शव आज उनके घर में पंखे से लटका पाया गया. 47 साल के कलिखो पुल के सुसाइड का संदेह जताया जा रहा है. इस खबर के फैलते ही ईटानगर में तनाव का माहौल हो गया है. पुल के समर्थकों ने राजधानी में प्रतीकात्मक ताबूत को आग के हवाले करके अपना विरोध जताया है. समर्थकों ने सीएम आवास का घेराव भी किया.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कलिखो पुल की मौत पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू से बात की है.

आपको बता दें कि कुछ समय के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के बागी कलिखो पुल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. मामले में गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है, हो सकता है डिप्रेशन के कारण उन्होंने खुदकुशी की हो.

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने मामले में कहा कि 47 वर्षीय पुल ने अपने बेडरुम में कथित तौर पर फांसी लगा ली. उन्हें मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मृत पाया गया. उन्होंने अभी इस आवास को खाली करना था. पुल की तीन में से एक पत्नी ने उन्हें आज सुबह लटका हुआ पाया. उनकी तीन पत्नियां और चार बच्चे हैं.

पुल की मौत की खबर फैलते ही सत्ताधारी और विपक्षी दलों के विधायक, दोस्त और जनता उनके बंगले की ओर रवाना हो गए. मौत के पीछे की वजहें अभी तक स्पष्ट नहीं हैं. गौरतलब है कि पुल ने इस साल 19 फरवरी को राज्य की सत्ता की कमान संभाली थी. वह कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री रहे. जुलाई में उच्चतम न्यायालय ने नबाम तुकी की वापस बहाली कर दी. तुकी ने 10वें मुख्यमंत्री के रुप में पेमा खांडू को रास्ता दिया.

Next Article

Exit mobile version