अन्नाद्रमुक की निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा के पति-बेटे पर लगे गंभीर अारोप

चेन्नई : जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुकसे निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा का नाम एक बार फिर मीडिया में सुर्खी बना है. शशिकला पुष्पा की घरेलू नौकरानी ने उनके पति व बेटे पर लैंगिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनकी नौकरानी ने कुच्चीकुडी थाने में एक पुलिस कंप्लेन भी दर्ज कराया है. शशिकला पुष्पा की नौकरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 2:11 PM

चेन्नई : जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुकसे निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा का नाम एक बार फिर मीडिया में सुर्खी बना है. शशिकला पुष्पा की घरेलू नौकरानी ने उनके पति व बेटे पर लैंगिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनकी नौकरानी ने कुच्चीकुडी थाने में एक पुलिस कंप्लेन भी दर्ज कराया है.

शशिकला पुष्पा की नौकरानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका लैंगिक उत्पीड़न करने के साथ ही उसे यह धमकी दी गयी कि अगर इसके बारे में किसी को बताओगी तो जान से मार दी जाओगी.

उल्लेखनीय है कि शशिकला पुष्पा पिछले दिनों नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद के साथ हाथापाई करने के कारण चर्चा में आयी थीं, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. शशिकला पुष्पा एक समय में जयललिता की करीबी होती थीं, लेकिन पिछले कुछ अरसे से दोनों के रिश्ते खराब हो गये थे. शशिकला पुष्पा का नाम हमेशा चर्चा व विवाद में रहता है.

Next Article

Exit mobile version