”आप” विधायक करतार सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा, 130 करोड़ की संपत्ति जब्त

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आप विधायक करतार सिंह तंवर की 130 करोड़ की अघोषित संपत्ति को जब्त कर लिया है. इनमें एक करोड़ के मूल्य की ज्वैलरी व कैश शामिल है. करतार सिंह दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ज्ञात हो कि करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी से पहले भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 7:01 PM

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आप विधायक करतार सिंह तंवर की 130 करोड़ की अघोषित संपत्ति को जब्त कर लिया है. इनमें एक करोड़ के मूल्य की ज्वैलरी व कैश शामिल है. करतार सिंह दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

ज्ञात हो कि करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी से पहले भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. तंवर ने बताया कि यह बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई है. केंद्र सरकार मेरे खिलाफ साजिश रच रही है. इससे पहले जुलाई में जब आयकर विभाग ने उनके घर में छापा मारा था.
हालांकि इनकम टैक्स के सूत्रों का दावा है कि तंवर के पास से कई बेनामी संपत्ति जब्त की गयी है. ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. उधर अपने विधायकों पर शिकंजे कसे जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार जान-बूझकर आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version