पीएम मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा- मोबाईल पर कम बात करें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को हुई संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदो की जमकर क्लास लगाई. पीएम मोदी ने इस बैठक में सांसदों को फोन से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि वे कॉल पर कम समय बितायें और काम ज्यादा करें. उन्होंने सांसदो से कहा की आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:47 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को हुई संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदो की जमकर क्लास लगाई. पीएम मोदी ने इस बैठक में सांसदों को फोन से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि वे कॉल पर कम समय बितायें और काम ज्यादा करें. उन्होंने सांसदो से कहा की आप सभी बहुत काम करते है इसमे कोई शक नहीं , लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल कर देखें, फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती करें. उसके बाद आप अपने कामों में कोई कटौती न करते हुए पूरा समय दें. इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ रु-ब-रु हो सकेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी ने बैठक में अपने सांसदो से कहा की आपको सांसद बने और सरकार को बने दो साल से ज्यादा हो चले हैं. सरकार ने अपने दो साल के कामों की रिपोर्ट जनता के समक्ष रख दी हैं, लेकिन आप में ज्यादातर लोगों ने अभी तक अपने क्षेत्र में किए गए काम की रिपोर्ट नहीं दी है. सरकार की योजनाओं से आपके क्षेत्र की जनता को कितना लाभ मिला है, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं पहुंची है , जो चिंता का विषय है, इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन भेजें.

आपको बता दें कि इस साल बजट सत्र के दौरान भी पीएम मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में कह चुके हैं कि इस बात का ध्यान सबको रखना चाहिए की सिर्फ सरकार और मेरे सांसद के तौर पर दो साल पूरे नहीं हो रहे हैं, बल्कि आपके भी दो साल पूरे हो चुके हैं. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि आप लोगों को फोन पर बात करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बात रिकॉर्ड तो नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version