टोरंटो में दिखाई जाएगी केजरीवाल पर डॉक्यूमेंटी

मुंबई : आम आदमी पार्टी के जन्म और इसके नेता अरविंद केजरीवाल के उदय पर आधारित ‘‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन” समेत भारत की तीन डॉक्यूमेंटरी का आगामी टोरंटो फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन किया जाएगा. शर्ली अब्राहम और अमित मधेशिया की डॉक्यूमेंटरी ‘‘द सिनेमा ट्रैवलर्स” तथा रिची मेहता की ‘‘इंडिया इन ए डे” दो अन्य फिल्में हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:34 PM

मुंबई : आम आदमी पार्टी के जन्म और इसके नेता अरविंद केजरीवाल के उदय पर आधारित ‘‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन” समेत भारत की तीन डॉक्यूमेंटरी का आगामी टोरंटो फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन किया जाएगा.

शर्ली अब्राहम और अमित मधेशिया की डॉक्यूमेंटरी ‘‘द सिनेमा ट्रैवलर्स” तथा रिची मेहता की ‘‘इंडिया इन ए डे” दो अन्य फिल्में हैं जिन्हें 8 से 18 सितंबर के बीच चलने वाले इस वार्षिक समारोह में दिखाया जाएगा. खुशबू रंका और विनय शुक्ला निर्देशित और ‘‘शिप ऑफ थिसिस” के निर्देशक आनंद गांधी निर्मित ‘‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन” की शूटिंग दो साल में हुयी.
आप और उसके नेताओं से करीबी का दावा करने वाले निर्देशक द्वय ने कहा कि उनकी फिल्म लोकतंत्र को आकार देने वाली विभिन्न ताकतों का अध्ययन करने की एक कोशिश है. निर्देशक द्वय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज आम आदमी पार्टी चर्चा के केंद्र में है. हम ना तो उन्हें प्रदर्शनकारियों का हीरो बनाना चाहते हैं ना ही राजनीतिक होने के नाते उनका तिरस्कार करना चाहते हैं.”

Next Article

Exit mobile version