हर तीसरे दिन एक मुहूर्त
विवाह के लिए 100 से ज्यादा शुभ अवसरों के चलते खास रहेगा यह साल इस साल शहर में शहनाई की गूंज कुछ तेज होगी. पंचांग के मुताबिक इस साल शादी के 100 से ज्यादा शुभ लग्न हैं. शहर के कई पंडितों ने भी इसकी पुष्टि की है. पुरोहितों का कहना है कि खास बात यह […]
विवाह के लिए 100 से ज्यादा शुभ अवसरों के चलते खास रहेगा यह साल
इस साल शहर में शहनाई की गूंज कुछ तेज होगी. पंचांग के मुताबिक इस साल शादी के 100 से ज्यादा शुभ लग्न हैं. शहर के कई पंडितों ने भी इसकी पुष्टि की है. पुरोहितों का कहना है कि खास बात यह है कि इस बार शादी के शुभ अवसर साल की शुरुआत से ही हैं.
शुक्र और गुरु का उदय
इस बारे में पंडितों का कहना है कि वर्ष 2014 की कुंडली में शुक्र और गुरु ग्रह का उदय एक साथ हो रहा है. इस बारे में पंडित महंत जी कहते हैं. साल की शुरुआत ही अच्छे लग्न के साथ हो रही है. इस साल चतुर्थ मास (इस समय भगवान विष्णु जी सोते हैं) नहीं होगा. ऐसे में शुक्र और गुरु में कोई एक अस्त रहता है, तो शादी का शुभ मुहूर्त नहीं बन पाता लेकिन इस साल ऐसी समस्या नहीं है.
जनवरी से दिसंबर तक हैं 100 शुभ लग्न
इस साल शादी करने के लिए जनवरी से लेकर दिसंबर तक अच्छा लग्न है, जिसमें 18 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक 32 लग्न है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने शादी की डेट फिक्स कर ली है. 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास होने की वजह से शादी नहीं हो पाती. इसके बाद 16 मार्च से फिर लग्न शुरू होंगे, जो 7 जुलाई तक रहेंगे. जिसमें शादी के शुभ मुहूर्त 56 हैं. जुलाई के बाद शादी के लिये शुभ लग्न नवंबर में शुरू होंगे, जिसमें 25 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक 11 शुभ मुहूर्त हैं. इसके अलावा भी कुछ शादियां लोग करते हैं, जिसे पंडित जी भी हरी झंडी दिखा देते हैं.
एप्स पर भी मिल रही लग्न की जानकारी
शादी की तारीख तय करने के लिए अब सिर्फ पंडित जी का सहारा नहीं रहा. इंटरनेट के जरिये मोबाइल और एप्स पर भी शादी की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए इंस्टॉल पंचांग एप्प पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉएड फोन पर डेली पंचांग और मुहूर्त विचार जैसी कुछ साइट हैं, जिसमें शादी के मुहूर्त के अलावा और भी शुभ कार्यो की विशेष जानकारी मिल जाएगी. इस बारे में लोगों का कहना है कि अब हर काम इंटरनेट के द्वारा होता है, कुंडली भी इंटरनेट पर बनाई जा रही है, तो ऐसे में शादी का मुहूर्त भी इंटरनेट पर में देख सकते हैं.
वैलेंटाइन डे के लिए आठ ने की बुकिंग
शादी के लिए शहर में पंडित के अलावा वकीलों और अदालतों के चक्कर भी काटे जा रहे हैं. इस साल 14 फरवरी यानी वैलेनटाइन डे के दिन शादी करने वालों ने अब तक 8 रजिस्ट्रेशन करा रखे हैं. मैरिज कोर्ट के स्टाफ मनीष कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को 8 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनकी शादी की डेट 14 फरवरी हो सकती है. गौरतलब है कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन एक महीने पहले कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के दिन लड़के और लड़की की 4-4 फोटो के अलावा उम्र और एड्रेस प्रूफ देना होता है. आवेदन करने के एक महीने बाद जिस दिन शादी की डेट फिक्स होती है, गवाहों की मौजूदगी में शादी करा दी जाती है.