फेसबुक पर अश्लील संदेश देख महिला ने की खुदकुशी

कोच्चि :सोशल मीडिया पर टिप्पणी और संदेशों को लेकर हाल के दिनों में कई अप्रिय घटनाएं सामने आयी हैं. अब ताजा वाकया फेसबुक पर मिले एक अश्लील संदेश से जुड़ा है. इस संदेश को देखने के बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिये. कोच्चि के पास चेरनल्लोकर में 27 वर्षीय विवाहित महिला फेसबुक पर अश्लील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 8:32 AM

कोच्चि :सोशल मीडिया पर टिप्पणी और संदेशों को लेकर हाल के दिनों में कई अप्रिय घटनाएं सामने आयी हैं. अब ताजा वाकया फेसबुक पर मिले एक अश्लील संदेश से जुड़ा है. इस संदेश को देखने के बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिये. कोच्चि के पास चेरनल्लोकर में 27 वर्षीय विवाहित महिला फेसबुक पर अश्लील संदेश डाले जाने के बाद यह अपमान नहीं सह पायी और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना नगर में सोमवार रात हुई. महिला ने इससे पहले उस आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसने उसे बदनाम करते हुए फेसबुक पर संदेश डाले थे और ऐसे ही संदेश उसके मोबाइल फोन पर भेजे थे.

परिवार के सूत्रों ने आरोप लगाया कि यद्यपि उसने पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी. महिला ने तब केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने तब पुलिस को निर्देश दिया था कि वह जांच करके एक रिपोर्ट दे. पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय आरोपी महिला का रिश्तेदार था और उसे महिला को बदनाम करने से बाज आने की चेतावनी दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version