Loading election data...

गुस्साये यात्रियों ने बदलापुर में ट्रेनें रोकीं, उपनगरीय सेवा प्रभावित

मुंबई : ट्रेनों के आवागमन में देरी से नाराज यात्रियों के आज सुबह पड़ोस के ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर पटरियों को जाम कर दिया जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा प्रभावित हुईं. आज तडके एक लेवल-क्रासिंग गेट सिग्नल के कारण मध्य रेलवे की सेवाओं में 20 मिनट से अधिक विलंब होने पर यात्रियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 1:25 PM

मुंबई : ट्रेनों के आवागमन में देरी से नाराज यात्रियों के आज सुबह पड़ोस के ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर पटरियों को जाम कर दिया जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा प्रभावित हुईं. आज तडके एक लेवल-क्रासिंग गेट सिग्नल के कारण मध्य रेलवे की सेवाओं में 20 मिनट से अधिक विलंब होने पर यात्रियों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया. गुस्साये हुये यात्री स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुस गये और मुद्दे को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. बाद में वे बदलापुर में पटरियों पर कूद गये जिसके कारण छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) और खोपोली के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही सेन्ट्रल लाइन पर ठप्प हो गयी. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘लेवल-क्रासिंग गेट सिग्नल के कारण करजात-सीएसटी लोकल 20 मिनट विलंब से चली. बदलापुर में यात्रियों ने सीएसटी जाने वाली करजात लोकल और करजात जाने वाली ठाणे लोकल को सुबह पांच बज कर 55 मिनट से रोक दिया.’

हालांकि, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि गुस्साये हुये यात्रियों को शांत कराया गया और हालात पर नियंत्रण पा लिया गया. प्रदर्शन के बाद, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को मामला देखने का निर्देश दिया और यात्रियों से भी प्रदर्शन ना करने की अपील की. इस घटना के बाद प्रभु ने ट्वीट किया, ‘जीएम, डीआरएम, अधिकारियों को तडके बदलपुर में यात्रियों की मदद करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है. प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया जाता है, सभी कदम उठाए गये हैं.’

Next Article

Exit mobile version