जम्मू में कार्मेल स्कूल सुरक्षा बलों ने खाली कराया
जम्मू : जम्मू कश्मीर के जम्मू स्थित कार्मेलकान्वेंट स्कूल को आज सुरक्षा बलों ने तब खाली करवा लिया, जब उन्हेें इस बात की सूचना मिली कि स्कूल में दो लोग वहां संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. कार्मेल स्कूल को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के जम्मू स्थित कार्मेलकान्वेंट स्कूल को आज सुरक्षा बलों ने तब खाली करवा लिया, जब उन्हेें इस बात की सूचना मिली कि स्कूल में दो लोग वहां संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. कार्मेल स्कूल को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल के बच्चों सतर्कता बरतते हुए घर जाने को कह दिया गया है और उन्हें सुरक्षित घर की ओर रवाना कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे व छात्र सुरक्षित बतायेगये हैं. समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्थानीय लोगों के हवाले से यह खबर दी है.
Jammu: As precautionary measure,children have been asked to leave Carmel Convent School premises. Search op underway pic.twitter.com/gQNH1IpqiP
— ANI (@ANI) August 12, 2016