नयी दिल्ली : संसद भवन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब आतंकी बुरहान अली के मारे जाने के बाद पिछले एक महीने से अधिक समय से कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति है और वहां के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. आज वहां कफ् र्यू का 35वां दिन है. संसद के माॅनसून सत्र में भी विपक्षी कांग्रेस सहित दूसरे दललगातार सरकार से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव आदि प्रमुख नेता शामिल हैं.
इससे पहले लोकसभा में आज कश्मीर के मुद्दे पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें वहां जारी हिंसा व कर्फ्यू पर दुख जताया गया. राज्यसभा में पहले ही इस तरह का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. आज दोनों सदनों की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू हुई.
सर्वदलीय बैठक में यह तय किया जायेगा कि क्या एक सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल कश्मीर जायेगा और अगर जायेगा तो वह वहां किन लोगों से वार्ता करेगा. बैठक में कश्मीर संकट से निबटने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की राय भी सरकार लेगी और उसके अनुरूप ही कदम आगे बढ़ाया जायेगा. ध्यान रहे कि कश्मीर में भड़की हिंसा के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह वहां का दौरा कर चुके हैं और विभिन्न पक्षों से वार्ता कर चुके हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर पहली बारकश्मीर मुद्दे पर बयान दिया और हिंसा पर अफसोस जातते हुए स्थानीय लोगों से शांति की अपील की थी, साथ ही उन्होंने सभी को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि वाजपेयी जी की राह पर ही चलते हुए इंसानियत, कश्मीरियत व जम्हूरियत के जरिये वहां की समस्या का समाधान किया जायेगा.