टीवी सीरियल का दिमाग पर पड़ा यूं असर, बहू ने कर दिया सास का मर्डर
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराध की अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. एक बहू केदिमाग पर टीवी सीरियल का इस कदर असर पड़ा कि उसने 85 वर्षीया सास सुशीला राजावत की हत्या कर दी.दरअसल बहू अपनी सास की टोका-टोकी से परेशान थी. वह नियमित रूप सेएक टेलीविजन सीरियल देखा करती थी. इसी सीरियल से […]
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराध की अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. एक बहू केदिमाग पर टीवी सीरियल का इस कदर असर पड़ा कि उसने 85 वर्षीया सास सुशीला राजावत की हत्या कर दी.दरअसल बहू अपनी सास की टोका-टोकी से परेशान थी. वह नियमित रूप सेएक टेलीविजन सीरियल देखा करती थी. इसी सीरियल से प्रेरित होकर उसने सास की चाय में नींद की गोलियां मिला दी. जब सास सो गयी तो उसने गला घोट कर सास की हत्या कर दी. घटना के वक्त महिला ने अपने बच्चे को स्कूल भेज दिया था.
बताया जा रहा है कि महिला की शिवा राजावत से शादी हुई थी लेकिन एक हत्याकांड के जुर्म में पति, सास और देवर जेल में बंद हैं. पुलिस ने बताया कि महिला सास की हत्या कर उन लोगों को फंसाना चाहती थी, जिनकी शिकायत पर उसके परिजन जेल में हैं.