बिश्नोई समाज सलमान के खिलाफ, सरकार से की चिंकारा मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की मांग

जोधपुर : चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज ने आज यहां विरोध प्रदर्शन करके उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में राजस्थान सरकार द्वारा विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने की मांग की. समुदाय ने शिकार के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 8:16 PM

जोधपुर : चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज ने आज यहां विरोध प्रदर्शन करके उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में राजस्थान सरकार द्वारा विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने की मांग की.

समुदाय ने शिकार के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए एक व्यवस्थित ढांचागत नीति का अनुरोध किया. कुछ नेताओं सहित समुदाय के सदस्य अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बैनर तले आज सुबह ‘रावण का चबूतरा’ मैदान में एकत्रित हुए.
समुदाय की दलील है कि अगर सलमान ने चिंकारा हिरनों को नहीं मारा तो यह काम किसने किया. राष्ट्रपति को संबोधित और जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को शिकार के दो मामलों में खान को बरी करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने का निर्देश दिया जाए.

Next Article

Exit mobile version