सोनिया पर दवा का असर हो रहा है, फिजियोथेरेपी शुरू
नयी दिल्ली: संक्रमण के इलाज के क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दवा अपना असर दिखा रही हैं और कंधे की उनकी चोट के लिए फिजियोथेरेपी फिर शुरू की गई है.सर गंगा राम अस्पताल की ओर से आज बताया गया, ‘‘सोनिया गांधी के संक्रमण में सुधार दिखा है और आज उन्हें बुखार नहीं है. […]
नयी दिल्ली: संक्रमण के इलाज के क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दवा अपना असर दिखा रही हैं और कंधे की उनकी चोट के लिए फिजियोथेरेपी फिर शुरू की गई है.सर गंगा राम अस्पताल की ओर से आज बताया गया, ‘‘सोनिया गांधी के संक्रमण में सुधार दिखा है और आज उन्हें बुखार नहीं है. उनपर एंटीबायोटिक दवाओं का असर हो रहा है और कंधे के लिए उनकी फिजियोथेरेपी फिर शुरु की गई है.’
सोनिया वाराणसी में एक रोडशो के दौरान बीमार पड गई थीं जिसके बाद वह पिछले 10 दिन से निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं.कल उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अस्पताल में कुछ दिन और रुकें क्योंकि उन्हें बुखार है.तीन अगस्त को उनके बांए कंधे का आपरेशन हुआ था. डाक्टरों ने बताया कि उनकी यह चोट तकरीबन ठीक हो गयी है