इरोम की तरह एक और मणिपुरी महिला शुरु भूख हड़ताल
इंफाल : इरोम शर्मिला के अपना 12 साल का अनशन खत्म करने के कुछ दिन बाद मणिपुर की 32 वर्षीय एक महिला ने अनिश्चत कालीन भूख हडताल के जरिए अफ्सपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को आगे ले जाने का संकल्प लिया है. दो लडकियों की मां अरामबाम रोबिता लेइमा ने कहा कि वह इंफाल पश्चिम […]
इंफाल : इरोम शर्मिला के अपना 12 साल का अनशन खत्म करने के कुछ दिन बाद मणिपुर की 32 वर्षीय एक महिला ने अनिश्चत कालीन भूख हडताल के जरिए अफ्सपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को आगे ले जाने का संकल्प लिया है.
दो लडकियों की मां अरामबाम रोबिता लेइमा ने कहा कि वह इंफाल पश्चिम जिले के एक सामुदायिक हॉल में कल सुबह 10 बजे अपना अनशन शुरु करेंगी. उन्होंने कहा कि वह केवल ‘‘कठोर ” सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को हटाने की ही नहीं बल्कि राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के क्रियान्वयन की भी मांग कर रही हैं. रोबिता ने कहा कि वह इरोम शर्मिला का पूरा सम्मान करती हैं और अब अफ्सपा के खिलाफ उनकी लडाई को जारी रखना चाहती हैं.
आर्गेनाइजेशन फॉर इंडियन वूमन अगेंस्ट क्राइम (ओआईडब्ल्यूएसी) और सलाई अपुनबा लुप जैसे कई नागरिक महिला संगठनों के नेताओं ने उनसे अनिश्चितकालीन हडताल नहीं करने का अनुरोध करते हुए अपनी दो बेटियों डायमंड (10) और तंफामणि (चार) के बारे में सोचने को कहा है. हालांकि, रोबिता अपने फैसले पर कायम है.