जयपुर : राजस्थान पुलिस ने वीजा का उल्लंघन कर राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने वाले एक पाक दम्पति और उनके तीन बच्चों को आज अजमेर में हिरासत में लिया है.
Advertisement
बिना वीजा अजमेर पहुंचे पांच पाक नागरिकों को हिरासत में लिया
जयपुर : राजस्थान पुलिस ने वीजा का उल्लंघन कर राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने वाले एक पाक दम्पति और उनके तीन बच्चों को आज अजमेर में हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिलते ही कि पांचों पाक नागरिकों को वीजा उल्लंघन के आरोप में […]
पुलिस को सूचना मिलते ही कि पांचों पाक नागरिकों को वीजा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लेकर गुप्तचर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि पाकिस्तान के पांच नागरिकों को अजमेर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पांचों पाक नागरिकों के पास अजमेर का वीजा नहीं था.
इधर अजमेर स्थित खुफिया पुलिस के जांच अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिना वीजा अजमेर आने के पर एक परिवार के पांच सदस्यों को वीजा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये पाक नागरिकों मेंं दम्पति और उसके तीन बच्चे हैं.
उन्होंने बताया कि पांचों पाक नागरिकों को दरगाह से जियारत कर लौटते समय हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और दस्तावेज देखे गये। पाक नागरिकों के पास अजमेर का वीजा नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गये पांचों पाक नागरिक अजमेर से जोधपुर के रास्ते थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement