चीन के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

नयी दिल्ली : एनएसजी के मुद्दे को लेकर भारत -चीन के तल्खी के बीच आज चीन के विदेश मंत्री ने वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इससे पहले वांग यी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी. भारत के लिए एनएसजी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 12:31 PM

नयी दिल्ली : एनएसजी के मुद्दे को लेकर भारत -चीन के तल्खी के बीच आज चीन के विदेश मंत्री ने वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इससे पहले वांग यी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी.

भारत के लिए एनएसजी का दरवाजा बंद नहीं हुआ : चीन
चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा से पहले चीन के सरकारी मीडिया ने आज कहा कि एनएसजी में भारत के प्रवेश के लिए दरवाजा ‘‘कस कर बंद नहीं’ है और उसे दक्षिण चीन सागर पर चीन की चिंताओं को ‘‘पूरी तरह समझना चाहिए. ‘ चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी समीक्षा ( कमेंटरी)में भारत और चीन को प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि साझेदार करार देते हुए कहा कि ‘‘चूंकि बीजिंग और नई दिल्ली शीर्ष स्तरीय गहन कूटनीतिक संपर्कों के सीजन में जा रहे हैं जो उनकी साझेदारी को परिभाषित कर सकते हैं, दोनों को अपनी असहमतियों को नियंत्रण में रखने के लिए मिल कर काम करना चाहिए.
‘ समीक्षा में कहा गया है, ‘‘और सभी से इतर यह रेखांकित किया जाना चाहिए कि भारत ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपने प्रवेश पर रोक के लिए चीन पर गलत तौर पर आरोप लगाया है.’

Next Article

Exit mobile version