श्रीनगर: श्रीनगर के लाल चौक पर अलगाववादियों के दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन की योजना को विफल करने के लिए समूचे श्रीनगर जिले और अनंतनाग शहर में आज कर्फ्यू जारी रहा. वहीं गोलीबारी में एक युवक की मौत के साथ ही घाटी में मौजूदा अशांति की वजह से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है.
Advertisement
कश्मीर : कर्फ्यू जारी, मरने वालों की संख्या बढकर 56 हुई
श्रीनगर: श्रीनगर के लाल चौक पर अलगाववादियों के दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन की योजना को विफल करने के लिए समूचे श्रीनगर जिले और अनंतनाग शहर में आज कर्फ्यू जारी रहा. वहीं गोलीबारी में एक युवक की मौत के साथ ही घाटी में मौजूदा अशांति की वजह से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है. पुलिस […]
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ शहर के मध्य में स्थित लाल चौक पर दो दिन के लिए धरने प्रदर्शन की कुछ तत्वों की योजना को नाकाम करने के लिए समूचे श्रीनगर में कर्फ्यू लगाया गया है.’ उन्होंने कहा कि कर्फ्यू दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में भी लागू है. सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई वाले अलगाववादी धडे ने लोगों से आज और कल लाल चौक पर ‘‘जनमत संग्रह’ मार्च निकालने के लिए कहा था.
पिछले महीने हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के विरोध में प्रदर्शनों में नागरिकों के मारे जाने को लेकर अलगाववादी खेमा घाटी में विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहा है.अधिकारी ने कहा कि मौजूदा अशांति की वजह से मरने वालों की संख्या बढकर 56 हो गई है, क्योंकि सुहैल अहमद वानी नाम का युवक जो पिछले हफ्ते एक पुलिसकर्मी द्वारा की गई गोलीबारी में जख्मी हो गया था, उसकी आज अस्पताल में मौत हो गई.
सुहैल को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपुरा में दो अगस्त को सिर में गोली लगी थी.
घाटी में प्रशासन द्वारा लागू की गई पाबंदियों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों की मौतों के विरोध में अलगाववादी समर्थित हडताल की वजह से घाटी में लगातार 36 दिनों से जनजीवन प्रभावित है.स्कूल, कॉलेज, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और निजी दफ्तर बंद हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन सडकों से नदारद है.अधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी हाजिरी कम है.घाटी में मोबाइल इंटनरेट सेवा लगातार बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement