नयीदिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. तीन वर्ष पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहरायेंगे. आमतौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराती रही हैं.
लेकिन अभी वह सर गंगा राम अस्पताल में उपचार करा रही हैं. सोनिया गांधी दो अगस्त को वाराणसी में रोडशो के दौरान बीमारीपड़गयी थी और उन्हेें उसी रात आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके अगले दिन उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.