कोलकाता: पूर्वी क्षेत्र में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों के बढते खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी उर्दू, अरबी और फारसी भाषा सीख रहे हैं. अरबी, उर्दू और फारसी भाषा का मूलभूत ज्ञान होने की जरुरत पहली बार साल 2014 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खग्रा में हुए विस्फोट के बाद महसूस की गई थी। इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी लेकिन बडे पैमाने पर बरामद किया गया साहित्य फारसी, उर्दू और अरबी भाषा में था इसलिए अधिकारियों को मुश्किल का सामना करना पडा था.
Advertisement
उर्दू और अरबी भाषा का प्रशिक्षण ले रहे हैं NIA अधिकारी
कोलकाता: पूर्वी क्षेत्र में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों के बढते खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी उर्दू, अरबी और फारसी भाषा सीख रहे हैं. अरबी, उर्दू और फारसी भाषा का मूलभूत ज्ञान होने की जरुरत पहली बार साल 2014 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खग्रा में […]
खग्रा विस्फोट मामले की जांच से जुडे एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने बताया, ‘‘2014 में खग्रा विस्फोट के बाद उर्दू और अरबी भाषा में पर्चे और साहित्य बडी संख्या में बरामद हुए थे. उस समय हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पडा क्योंकि जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों को इन भाषाओं का ज्ञान नहीं था.’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘तब हमें इन भाषाओं के विशेषज्ञों की मदद लेनी पडी। हमें महसूस हुआ कि अधिकारियों को इन भाषाओं का प्रारंभिक ज्ञान होना जरुरी है.
हमारे अधिकारी और जांचकर्ता अंग्रेजी, हिंदी और अपनी मातृभाषा जानते हैं. लेकिन अतिरिक्त भाषा का ज्ञान आतंकरोधी उपायों में हमें बढत दिला सकता है.’ कोलकाता में तैनात तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विक्रम खालाते ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अधिकारियों को उर्दू, अरबी और फारसी भाषा का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था क्योंकि तब एजेंसी को अनुवादक खोजने में परेशानी हो रही थी.कलकत्ता विश्वविद्यालय की पीआरओ और वीसी (अकादमिक) स्वागता सेन ने बताया, ‘‘बीते मई माह से उनका प्रशिक्षण शुरु हो गया है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement