पाकिस्तानी उच्चायुक्त का कश्मीर पर बयान ‘हताशा” का परिचायक : भाजपा
नयी दिल्ली : कश्मीर पर पाकिस्तान के भडकाउ बयान को ‘हताशा का परिचायक’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का पर्दाफाश कर दिया है और स्पष्ट कर दिया कि उसके साथ बातचीत अब केवल पीओके के लोगों के दमन और अवैध कब्जे के बारे में होगी. भाजपा […]
नयी दिल्ली : कश्मीर पर पाकिस्तान के भडकाउ बयान को ‘हताशा का परिचायक’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का पर्दाफाश कर दिया है और स्पष्ट कर दिया कि उसके साथ बातचीत अब केवल पीओके के लोगों के दमन और अवैध कब्जे के बारे में होगी. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर और बलुचिस्तान में लोगों के खिलाफ वहां की सेना के दमन और अत्याचार के विषय पर उसे आइना दिखा दिया.”
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का पर्दाफाश कर दिया है और उसे स्पष्ट कर दिया है कि अब उसके साथ बातचीत पीओके के लोगों के दम और अवैध कब्जे के बारे में होगी. ” उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर के संबंध में भडकाउ बयान देते हुए कहा कि उनका देश जम्मू कश्मीर के लोगों को पूर्ण राजनयिक, राजनीतिक और नैतिक समर्थन जारी रखेगा.