पीएम के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के तुरंत बाद ‘आप’ नेताओं ने उन्हें लिया निशाने पर

नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की समाप्ति के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है और एक के बाद एक ट्‌वीट करके वे पीएम की निंदा कर रहे हैं.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 10:32 AM

नयी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की समाप्ति के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है और एक के बाद एक ट्‌वीट करके वे पीएम की निंदा कर रहे हैं.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ट्‌वीट किया है कि ‘तो यह वजह है निर्णय में देरी की. नीयत और नीति में कमी है, जिसके कारण जजों की नियुक्ति नहीं हो रही है.

देश में दलितों पर हमले हो रहे हैं, उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं.छात्र दुखी हैं. निर्णय नहीं होते हैं, क्योंकि नीयत और नीति साफ नहीं है. गौरक्षा के नाम पर हिंसा हो रही है. नीयत और नीति के कारण कश्मीर चल रहा है. पाकिस्तान घर में घुसकर मार गया और सरकार काला धन को भूल गयी है. सिसौदिया ने एक के बाद एक ट्‌वीट करके मोदी पर निशाना साधा है.

वहीं आप नेता आशुतोष ने भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि आप इधर-उधर की बातें ना करें. यह बतायें कि काला धन आया क्या. पाकिस्तान से दस सिर आया क्या? उन्होंने कहा कि मोदी जी के राज में मुख्य न्यायाधीश रो रहे हैं. बुद्धिजीवी इस्तीफा दे रहे हैं. पत्रकार दहशत में हैं. सरकार ब र्खास्त हो रहीं हैं. अच्छे दिन कहां हैं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसौदिया और आशुतोष के ट्‌वीट को रिट्‌वीट कर प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है. गौरतलब है कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने कालाधन और दलित हिंसा जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं कहा है.

Next Article

Exit mobile version