गूगल ने डूडल के जरिए मनाया भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस

नयी दिल्ली : भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज गूगल ने अपना डूडल देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु के ऐतिहासिक भाषण ‘टरीस्ट विद डेस्टिनी’ को समर्पित किया है. पं. नेहरु ने यह ऐतिहासिक भाषण संसद भवन में भारतीय संविधान सभा के समक्ष दिया था. इस भाषण में उन्होंने कहा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 12:24 PM

नयी दिल्ली : भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज गूगल ने अपना डूडल देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु के ऐतिहासिक भाषण ‘टरीस्ट विद डेस्टिनी’ को समर्पित किया है. पं. नेहरु ने यह ऐतिहासिक भाषण संसद भवन में भारतीय संविधान सभा के समक्ष दिया था. इस भाषण में उन्होंने कहा था, ‘कई साल पहले हमने नियति से मिलन का वचन दिया था और अब समय आ गया है कि हम अपने वचन को निभाएं. पूरी तरह ना सही लेकिन बहुत हद तक. आज रात बारह बजे जब सारी दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता की नयी सुबह के साथ उठेगा.’

डूडल में संसद भवन की तस्वीर बनी है और उसके नीचे लिखा है 1947. भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन ही दक्षिण कोरिया का स्वतंत्रता दिवस भी होता है. दक्षिण कोरिया को 1945 में जापानी औपनिवेशिक शासन से मुक्ति मिली थी। इसके लिए भी गूगल ने एक और डूडल बनाया है.

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने डूडल में गूगल ने गांधी के डांडी मार्च को प्रस्तुत किया था. भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते कुछ सालों में गूगल के डूडल पर लाल किला, तिरंगा, भारतीय डाक टिकट और यहां तक कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी प्रस्तुत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version