असम में सिलसिलेवार बम धमाके, कोई हताहत नहीं

गुवाहाटी (तिनसुकिया) : स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच विस्फोट किये, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7.15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ. पुलिस अधीक्षक एपी तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 1:03 PM

गुवाहाटी (तिनसुकिया) : स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच विस्फोट किये, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7.15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ. पुलिस अधीक्षक एपी तिवारी ने बताया कि विस्फोट चरायदेव जिले के तेंगापुखरी इलाके में एक खाली सडक पर 7.40 बजे हुआ. तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों ने बम जमीन के अंदर फिट किया था. इसके बाद डुमडुमा इलाके के बदलाभाटा चाय बागान के लाइन नंबर 6 में दूसरा धमाका हुआ.

तीसरा विस्फोट मसूवा इलाके में हुआ. पुलिस का कहना है कि चौथा धमाका फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में हुआ. इसी इलाके के बाहबोन गांव में उल्फा-आई के उग्रवादियों ने 12 अगस्त की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि कल चार किलोग्राम आईईडी मुकुम इलाके में बरामद किया गया. बीते पांच अगस्त को कोकराझार जिले के बालाजन में एनडीएफबी (सोंगबिजीत) के उग्रवादियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी और 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version