आप से मोदी को नहीं, कांग्रेस को खतरा : रामदेव
जयपुर : योगगुरु रामदेव ने आप की करनी और कथनी में अंतर बताते हुए कहा है कि आप से कांग्रेस को खतरा है भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खतरा नहीं है. योगगुरु रामदेव आज यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]
जयपुर : योगगुरु रामदेव ने आप की करनी और कथनी में अंतर बताते हुए कहा है कि आप से कांग्रेस को खतरा है भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खतरा नहीं है.
योगगुरु रामदेव आज यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप की करनी और कथनी में अंतर है यह देशवासियों के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ 2010 में पुलिस में दर्ज करवाई गयी रिपोर्ट पर कार्रवाई करनी चाहिए.उन्होंनेकहा कि लोकसभा चुनाव में मतोंका धु्रवीकरण देश हित में होगा.
योगगुरु रामदेव ने कहा , आगामी 23 मार्च को देशभर में एक साथ दस करोड लोग योग करेंगे , मैं स्वयं दिल्ली में दस लाख लोगों के साथ योग करुंगा. उन्होंने कहा कि योग के लिए पंजीकरण का काम शुरु हो गया है ,कार्यकर्ता घर घर जाकर पंजीकरण करेंगे , हमारा पंजीकरण आप की तर्ज पर नहीं होगा.