स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में बढोतरी की घोषणा की जयललिता ने
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज कहा कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास के लिए कदम उठा रही है और कहा कि राज्य का खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल 130 लाख टन के रिकॉर्ड को छू चुका है वहीं उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों की संख्या 44.8 प्रतिशत बढ गयी है. देश […]
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज कहा कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास के लिए कदम उठा रही है और कहा कि राज्य का खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल 130 लाख टन के रिकॉर्ड को छू चुका है वहीं उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों की संख्या 44.8 प्रतिशत बढ गयी है. देश में 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां फोर्ट सेंट जॉर्ज में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने भाषण में जयललिता ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 11000 रपये से एक हजार रपये की वृद्धि करने की भी घोषणा की. जयललिता ने कहा कि अन्नाद्रमुक सरकार प्राथमिकता वाले क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र और सेवा क्षेत्र समेत सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए आदर्श योजनाओं को लागू करके और खाद्यान्न उत्पादन बढाकर राज्य इस दिशा में नयी उपलब्धियां अर्जित कर रहा है. जयललिता ने कहा, ‘पिछले साल तमिलनाडु ने 130 लाख टन का उत्पादन किया जो अब तक का सर्वाधिक है.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्याह्न भोजन योजना और निशुल्क लैपटॉप देने जैसे कई कदम उठा रही है.
जयललिता ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा क्षेत्र को भी अति महत्व दे रही है. उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में दाखिलों में 44.8 प्रतिशत बढोतरी के साथ तमिलनाडु इस मामले में सभी राज्यों में पहले नंबर पर है. जयललिता ने कहा, ‘पिछले पांच साल में 62 नये कॉलेज और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान खोले गये हैं तथा राष्ट्रीय लॉ स्कूल खोला गया है. इन्हीं कारणों से तमिलनाडु ने उच्च शिक्षा में दाखिलों में 44.8 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की है.’
जयललिता ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी तमिलनाडु कई कदम उठाकर आदर्श राज्य बन गया है जिनमें मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृत्व लाभ योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बिजली, अच्छी बुनियादी संरचना और कुशल श्रमिकों की उपलब्धता के चलते राज्य में औद्योगिक विकास में बढोतरी दर्ज की गयी है.
उन्होंने कहा कि राज्य में बडे कारखानों के अलावा लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की संख्या में इजाफा हुआ है. जयललिता ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन मौजूदा 11000 रुपये से बढाकर 12000 रुपये करने और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को पारिवारिक पेंशन 5500 रुपये से बढाकर 6000 रुपये करने की घोषणा की.