सेना ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, पांच आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: सेना ने आज कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.’ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 6:48 PM

श्रीनगर: सेना ने आज कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.’ उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की जिसका सैनिकों ने जवाब दिया.

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए जबकि तीन अन्य बाद में मारे गए.उन्होंने कहा कि खबरें आने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था। अधिकारी के अनुसार मुठभेड स्थल से हथियार, विस्फोटक आदि बरामद किए गए हैं. पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह चौथा मौका है जब सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया है. इस दौरान 12 आतंकवादी मारे गए हैं

Next Article

Exit mobile version