14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन पायलट को उम्मीद लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

जयपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी तथा बीकानेर एवं झुंझुनूं लोकसभा उम्मीदवार का चयन वोटिंग से किया जाएगा.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत और प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. कामत ने कहा […]

जयपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी तथा बीकानेर एवं झुंझुनूं लोकसभा उम्मीदवार का चयन वोटिंग से किया जाएगा.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत और प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.

कामत ने कहा कि कांग्रेस युवा और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर काम कर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. विधान सभा चुनाव परिणाम को हमने स्वीकार करके काम शुरु कर दिया है. कामत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीकानेर और झुंझुनूं के लोकसभा उम्मीदवार का चयन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा संभावित उम्मीदवारों को मत देकर किया जाएगा और जिसे सबसे अधिक मत मिलेंगे पार्टी उसे ही उम्मीदवार घोषित कर चुनाव मैदान में उतारेगी.

प्रदेश अध्यक्ष पायलट ने राज्य सरकार की साठ दिन की कार्ययोजना पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह केवल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है ,सरकार इसके बाद क्या करेगी इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार की ओर से पूर्व सरकार के निर्णयों की समीक्षा के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि योजना को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा की जा रही है तो अच्छा है, लेकिन योजनाओं को बंद करने के लिए समीक्षा की जा रही है जैसा मीडिया में आ रहा है ,तो ठीक नहीं है.

पायलट ने राज्य सरकार की ओर से वन भूमि पर पेड़ काटने वालों को जुर्माने में की गयी कमी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह निर्णय वनभूमि पर कब्जा करने वालों के हित में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें